पीलीभीत में प्रतिबंधित पशु का वध करने जा रहे पांच गोकशों को थाना जहानाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान अवैध असलाह और उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर चारों को भेजा

पीलीभीत में प्रतिबंधित पशु का वध करने जा रहे पांच गोकशों को थाना जहानाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान अवैध असलाह और उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर चारों को भेजा जेल।

राजेश गुप्ता पीलीभीत।

पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं का वध रोकने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान बारात बोझ में निर्माणाधीन बंद पड़े मकान के पीछे दविश दी गई जहां पर चार-पांच लोग एक प्रतिबंधित पशु को बांधकर उसको काटने की तैयारी कर रहे थे पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर अवैध जानलेवा हमला किया तो थाना जहानाबाद पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए जानलेवा हमले का जवाब देकर 5 आरोपियों को अवैध असलाह 315 बोर तमंचा और गोवध करने के उपकरणों के साथ पकड़ लिया।थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर अपराधी सलीम पुत्र मुन्ने, तस्लीम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम निसरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत और साकिर पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम बारात बोझ थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत,आरिश पुत्र इलियास निवासी सिसजिया थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर तथा पांचवा आरोपी अमन पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम निसरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने हमले का जवाब देते हुए सभी आरोपियों को अवैध तमंचा सहित गोवध करने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों के खिलाफ थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आप सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहित कुमार,उप निरीक्षक दीपक कुमार,उप निरीक्षक सौरभ धामा,उप निरीक्षक राजवीर सिंह,उप निरीक्षक विष्णु सिंह सोलंकी,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,रतनलाल,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पाल सिंह, हेड कांस्टेबल रतनलाल,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल गौरव,कांस्टेबल राहुल कुमार,कांस्टेबल कौशल सिंह,कांस्टेबल बंटी कुमार शामिल रहे हैं।