पीलीभीत में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने अमरिया के ग्राम अडरायन में किया निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन।

गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने अमरिया के ग्राम अडरायन में किया निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के अमरिया ब्लॉक के अंडरायन गांव में रविवार को लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोस फाउंडेशन के तहत निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने फीता काटकर किया। जिसके बाद मंत्री द्वारा निशुल्क कोचिंग के लिए चयनित किए गए बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में लक्ष्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष आदर्श लोधी ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए। लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। जिससे एक शिक्षित एवम श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में लोध समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही मंत्री ने लक्ष्य की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कोचिंग के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लोधी समाज के कई वरिष्ठ अध्यापक, ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कुमार और उनकी टीम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।