जाली करेंसी के साथ एक गिरफ्तार

बरेली। सरहद पार (नेपाल) से नकली नोटों का धंधा बदस्तूर जारी है। डेलापीर मंडी के व्यापारियों की सूचना पर इज्जत नगर पुलिस ने पांच सौ रुपये के तीन नकली नोटों के साथ शाहजहांपुर निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके साथी शाहजहांपुर निवासी टायर व्यापारी पिता-पुकार और तीन सौ नकली नोट लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शाहजहांपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई निवासी विवेक मौर्य को डेलापीर मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके साथी शाहजहांपुर के ही मोहल्ला बक्सरिया निवासी रवि अरोड़ा और उसका बेटा आयुष फरार हो गए। विवेक के पास पांच सौ रुपये के तीन नकली नोट मिले। पूछताछ में विवेक ने बताया कि 27 सितंबर को वह शाहजहांपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था। 29 को उसकी मुलाकात रवि और आयुष से हुई। दोनों की शाहजहांपुर में टायर की दुकान है। तीनों ने जाली नोट लाकर बाजार में खपाने की योजना बनाई।वे रोडवेज बस से शाहजहांपुर,पुवायां, पूरनपुर, वनबसा होते हुए नेपाल के महेंद्र नगर गए। वहां सरहद पर उन्हें एक व्यक्ति मिला जो रवि को पहले से जानता था। उसने 500 रुपये की नकली करेंसी यानी 50 हजार के नोटों की गड्डी उन्हें केवल पांच हजार रुपये में दी। गड्डी लेकर तीनों शाहजहांपुर लौट गए।लग्जरी कार से आए, पांच सौ का नोट देकर कर रहे थे सौ रुपये की खरीद खुद की लग्जरी कार से पिता-पुत्र घूमकर नकली नोटों का धंधा कर रहे थे।उनके साथ विवेक भी शराब की दुकानों, आढ़तियों के यहां नकली नोट देकर कुछ सामान खरीदता था। तीनों शनिवार को भी उसी कार से डेलापीर मंडी आए थे। यहां इनके पास पांच सौ रुपये के 300 नकली नोट थे। उन्होंने सब्जी विक्रेता को पांच सौ का एक नोट दिया और केवल 100 रुपये का सामान लेकर 400 रुपये वापस ले लिए। इसी तरह तीनों ने अलग-अलग सब्जी विक्रेताओं से मामूली खरीद की। इसी बीच आढ़तियों ने पुलिस को सूचना दे दी। तब पिता-पुत्र नकली नोटों की खेप लेकर कार से भाग गए।विवेक को पुलिस ने पकड़ लिया।विवेक पुराना शातिर, दो साथी जेल में विवेक मौर्य नकली नोटों के धंधे का पुराना खिलाड़ी है। उसने बताया कि इसी साल की शुरुआत में शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस ने उसे व उसके दो साथियों को 67 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पकड़कर जेल भेजा था।विवेक 19 जून को जेल गया था और उस मामले में जमानत पर हाल ही में बाहर आया था उसके दोनों साथी अब भी जेल में है आरोपी से बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने खंगाला तो उससे भी काफी जानकारी मिली है।पुलिस और अन्य एजेंसियां जाली नोटों के नेटवर्क को खंगाल रही हैं। आरोपी के पास से तीन जाली नोटों के साथ ही एक मोबाइल फोन और 2123 रुपये के असली नोट भी बरामद हुए। उसे जेल भेज दिया गया।