घटतौली और अनियमित वितरण की शिकायतों के चलते जिला पूर्ति अधिकारी ने नगला बीच स्थित राशन की दुकान को किया सील

फ़िरोज़ाबाद। राशन कार्ड धारकों द्वारा अनियमित राशन वितरण और घटतौली की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी द्वारा कस्बा नगला बीच की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापा मार कार्यवाही की गई।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान के निरीक्षण के समय राशन डीलर की दुकान बंद थी और मौके पर राशन डीलर धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र राजबहादुर गुप्ता मौजूद नही थे। राशन वितरण के समय पर दुकान बंद कर डीलर के मौजूद न होने और कुछ राशन कार्ड धारकों द्वारा घटतौली की शिकायत करने की स्थिति में जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी ने तुरंत ही दुकान को सील कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।फिलहाल जांच जारी है।

दूरभाष द्वारा संपर्क करने पर जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि राशन डीलर द्वारा समय से राशन वितरण न किये जाने एवं वितरण के समय दुकान पर मौजूद नही होने के कारण दुकान को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद रमेश रंजन द्वारा नायब तहसीलदार चौ. हेमंत सिंह और एआरओ को राशन डीलर को बुलवाकर उसकी दुकान में मौजूद स्टॉक की जांच कराने के आदेश दिए है।