चालान का डर दिखाकर बाइक सवार से लिए पांच सौ रुपये, हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल

बरेली शहर के सेटेलाइट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल के एक युवक का 15 हजार का चालान काटने की धमकी देकर पांच सौ रुपये की उगाही का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच का आदेश दिया है वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। इसमे बाइक पर सवार एक युवक को सेटेलाइट चौराहे पर ड्यूटी कर रहा हेड कांस्टेबल पीतम सिंह रोकता दिख रहा है। वह पहले उसे 15 हजार रुपये का चालान काटने की धमकी देते है फिर पांच सौ रुपये लेकर छोड़ देता है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीतम सिंह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करा दी है। उधर पीतम सिंह का कहना है कि उसनेऑनलाइन चालान के पांच सौ रुपये लिए थे जो जमा करा दिए है। हालांकि बुधवार दोपहर तक उसने यह पैसा जमा नही किया था। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी�