दहेज लोभियों ने की बहू की पिटाई, एसएसपी से की शिकायत

बरेली थाना किला के पंजाबपुरा निवासी मोनी पुत्री मुरारीलाल ने कप्तान से शिकायत करते हुए बताया कि 2 मई 2023 को उसका विवाह रामवली कॉलोनी कासगंज निवासी विशाल माथुर पुत्र यादराम के साथ हुआ था। परंतु ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया एवं विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि 28 जून 2024 को पति, ससुर, सास, देवर आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर पीड़िता एवं माता-पिता के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।पीड़िता ने बताया कि धाराओं के अनुसार आरोपियों को सजा भी होनी चाहिए परंतु विवेचक इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रहे एवं आरोपी लगातार खुलेआम घूम रहे हैं कई बार कहने के बाद भी विवेचक ना कोई कार्रवाई कर रहे हैं ना ही कोर्ट में चार्टशीट दाखिल कर रहे हैं पीड़िता ने गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई को आगे बढ़ाने की मांग की है।