उत्तर प्रदेश सरकार में बक्फ निगम के डायरेक्टर शफात हुसैन के दिशा निर्देश पर

भारतीय जनता पार्टी बक्फ निगम के डायरेक्टर शफात हुसैन जी वा अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता शारिक अब्बासी ने अपने टीम के पद अधिकारियों के साथ दाना वाली सरकार की दरगाह पर जाकर चादर पेश की जिसकी जिम्मेदारी शफात हुसैन जी ने मुझे दी किसी कारण वह कुल शरीफ में बरेली नहीं आएंगे मैंने दरगाह पर जाकर फोन के माध्यम से शफात हुसैन जी की बात दरगाह के मूतावल्ली अब्दुल वाजिद सहाब से कराई मूतवल्ली अब्दुल वाजिद सहाब ने शारिक की टीम के सभी सदस्य को गले में चादर पहन कर स्वागत किया शफात हुसैन जी ने उनका हाल-चाल जाना और देश-विदेश के लिए अमन चैन की दुआ करने की मांग की अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता शारिक अब्बासी ने अपने टीम के पद अधिकारियों के साथ दुआ की अपने देश प्रदेश मे अमन शांति आपसी भाईचारा बना रहे जिस से मुल्क में तरक्की हो चादरपोशी में मुख्य रूप से यह लोग उपस्थित रहे वासिफ मिर्जा नाजिम शाहनवाज शब्बू मोहम्मद हसिब शोएब साहिल इकबाल समीर भूरा गुलन खा और दरगाह के मूतवल्ली अब्दुल वाजिद साहब आदि लोग मौजूद रहे