जनता इंटर कॉलेज में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

बुगरासी

जनता इंटर कॉलेज बुगरासी में �दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक रवि साहब सिंघल व प्रधानाचार्य शेर सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम बापू जी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षक राजकुमार सिंह एवं ओपी तोमर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधक रवि साहब सिंघल ने कहा कि आज, इन दोनों महान व्यक्तित्वों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। सत्य, अहिंसा, सादगी, और सेवा की भावना को अपनाते हुए देश के विकास में योगदान देंगे। गांधीजी के स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के सिद्धांत और शास्त्रीजी के त्याग और समर्पण का अनुसरण करते हुए हम एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य शेर सिंह, उपप्रधानाचार्य ओपी सिंह, डॉ. फिरोज़ खान, ओपी तोमर, कमल यादव, ब्रजेश सिंह, राजकुमार सिंह, अमित सिंह, गजेंद्र चौहान, योगेश कुमार, अज़र खान, ज्योति चौधरी, विजेन्द्र, राजेन्द्र आदि सहित स्टाफ उपस्थित रहा।