राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा और ने फीता काटकर किया शुभारंभ। 

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


राजकीय रक्त केंद्र सशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय पीलीभीत
प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किया गया है।कैंप का शुभारंभ प्रातः 10.00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमाकांत सागर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इसके बाद सर्वप्रथम अंकुर भटनागर द्वारा रक्तदान किया गया तत्पश्चात केशव कुमार,प्रखर मिश्रा,रोहित दुबे जी के द्वारा प्रेस नोट लिखे जाने तक 7 लोगों ने पंजीकरण एवं 4 लोगों ने रक्तदान किया गया है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा ने सभी का प्रोत्साहन किया रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटोस भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए गए हैं।
कैंप के दौरान रक्तकेंद्र प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर परीक्षित सिंह,लैब टेक्नीशियन दिग्विजय आर्य,कपिल वैश्य, काउंसलर श्रीमती अमरीन फातिमा एवं बृजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार,नरेंद्र कुमार आदि लोग इस इस दौरान शिविर में सहयोग हेतु उपस्थित रहे हैं।