पीलीभीत में अमरिया के कैमोर गांव में अज्ञात कारणों के चलते राशन की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,जांच को पहुंचे अधिकारी। जानकारी होने पर ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह भी पहु

अज्ञात कारणों के चलते राशन की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,जांच को पहुंचे अधिकारी।
जानकारी होने पर ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह भी पहुंचे।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के अमरिया थाना क्षेत्र के कैमोर में दुकान में आग लग गई साथ में मकान क्षतिग्रस्त हो गया।आग की लपटें उठती देख पड़ोसी भाई श्याम सिंह ने आकर आकर सूचना दी।परिवार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।दुकान स्वामी दुकान के ऊपर अपने परिवार के साथ रहते हैं।सूचना पाकर प्रताप सिंह राठौर उल्टे पांव वापस दुकान को दौड़ा।दुकान पर आकर उसके होश फाख्ता हो गए।अंदर का सामान एवं काउंटर और तेल,घी के पीपे धू धू कर जल रहे थे।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।भीषण आग में स्कूटर,दो फ्रिज और गृहस्थी और किराना की दुकान का सारा सामान लगभग 12 लाख रुपए का जल कर राख हो गया और डेढ़ लाख रुपये नगद दुकान में रखे हुए जलकर राख हो गये है,दुकान मकान क्षतिग्रस्त हो गया।राशन की दुकान की पॉस मशीन जल गयी जो चार्जिंग पर कोटेदार ने दुकान में लगा रखी थी।सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।लेकिन,तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।वहीं, आग के कारण दुकान, मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।अमरिया थाना क्षेत्र के कैमोर गांव निवासी प्रताप सिंह राठौर दुकान चलाते थे।बृहस्पतिवार की रात वह दुकान पर ताला लगाकर परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात करीब 2 बजे दुकान से अचानक आग की लपटें उठने लगी।आग की लपटें उठती देख घर में सो रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई।शोर सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए।सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन,तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। उसने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था।एक के बाद एक कुछ देर तक तेज आवाज के साथ सामान जलने लगा।मामले की सूचना दमकल और पुलिस प्रशासन को दी।सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास किया।बहीं तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।सूचना पर मौके पर ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह, राजस्व विभाग कानूनगो कमल सक्सेना लेखपाल रामगोपाल गंगवार मौके पर पहुंचे स्वामी प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।आग से कई लाखों को नुकसान हुआ है।