माइक्रो फाइनेंस कंपनी में पदोन्नति कर सीनियर कलेक्शन पद पर पहुंचे मुकेश दुबे

रायबरेली।कुछ समय पहले जरूरत मंदो आवश्यकता पड़ने पर सूदखोरों का सहारा लेना पाड़ता था,लेकिन डिजिटल भारत में कुछ ऐसा हुआ की सूदखोरों का धंधा बंद हो गया।पहले बैंक से लोन लेने के लिए बैंक और उनके एजेंट के चक्कर काटो और पास हुआ तो ठीक है अन्यथा किसी सूदखोर का ही सहारा ले कर ही काम करना पड़ता था।आज जनपद में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की लाइन लगी पड़ी है और एजेंट घर घर पहुंच कर समूह लोन उपलब्ध करवा रहे है।ऐसे ही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की श्रेणी में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी में मुकेश दुबे ने बैंक यूनिटी से रिकवरी पद पर चयन हुआ,जो ऊंचाहार तहसील स्तर पर रहकर जरूरत मंदों समूह माइक्रो ऋण की व्यवस्था कराकर लोगो को खुशहाल किया,गुरुवार शाम को मुकेश दुबे का पदोन्नति पत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी अन्नपूर्णा बैंक की शाखा ऊंचाहार में पहुंचा,पदोन्नति की खबर से मुकेश दुबे सहित साथियों में खुशी का माहौल रहा है।इस दरम्यान सभी ने मुकेश दुबे का मुंह मीठा कराया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।