*विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसे लाइनमैन की मौत, अस्पताल में समुचित इलाज न मिलने पर लोगों में आक्रोश*

उतरौला (बलरामपुर) अनिल कुमार गुप्ता।गुरुवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पोल पर लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की मौत हो गई। घटना के दौरान लाइनमैन पोल पर चढ़कर बिजली लाइन ठीक कर रहा था, जब अचानक लाइन चालू हो गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण उसे समुचित इलाज नहीं मिल सका। इलाज के अभाव में लाइनमैन की हालत बिगड़ती गई, और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए और वहां के डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और डीएम व सीएमओ से भ्रष्ट डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस हादसे ने अस्पताल की लचर व्यवस्था और विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर डॉक्टर उपलब्ध होते, तो लाइनमैन की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे हैं, और लोगों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।