दलित छात्र के साथ कॉलेज कैंपस में मार पीट,आक्रोषित छात्रों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग।

पीडीडीयू नगर। डीडीयू नगर तहसील क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया।बीए तृतीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार ने कॉलेज के दो अन्य छात्रों, गौरव पांडेय और बृजेश यादव, पर जातिसूचक गालियाँ देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व छात्र नेता अविनाश लखन सहित सैकड़ों छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गऐ।घटना से बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अलीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और छात्रों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने अलीनगर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी, जिसमें उसने जातिसूचक गालियाँ, मारपीट और धमकी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की।

जानकारी के अनुसार आशीष कुमार, जो छात्रसंघ के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है के अनुसार वह कॉलेज में छात्रों से समस्याओं पर चर्चा कर रहा था। इसी दौरान गौरव पांडेय और बृजेश यादव उसके पास आए और जातिसूचक गालियाँ देते हुए उसके साथ मारपीट की। उन्होंने आशीष को कॉलेज न आने और चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी।

खबर लिखे जाने तक पीड़ित छात्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।