विधवा के बेटे को प्रधान और उसके गुर्गों ने जमकर धुना, मुकदमा दर्ज

बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया अहमद नगर में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमा रपटेल, उसके भतीजे राहुल पटेल व आशीष पटेल और गुर्गों पर गांव में एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप है। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है गांव निवासी भगवान श्री ने एसएसपी को बताया कि उनके पति रामविलास की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है। उनके बेटे अजय पाल को कुछ लोगों ने बहुत बुरी तरह पीटा। भगवानश्री के मुताबिक मनोज, मुकेश यादव, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार, प्रधान का भतीजा राहुल पटेल, सुनील यादव, अमित यादव, पान सिंह,अमन व पांच अज्ञात लोग उनके बेटे अजयपाल को मारने के इरादे से घर में घुसकर नदी के पास ले गए। इन्होंने अजयपाल को धारदार हथियार व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। अजय पाल के शरीर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। ये लोग अजय पाल को मरा हुआ समझकर चले गए। प्रधान धर्मेंद्र कुमार, उसके भतीजे राहुल पटेल व आशीष पटेल आए दिन लोगों को पीटते रहते हैं। यह लोग दबंग किस्म के हैं जिनसे उनके बेटे को काफी पहले से जान का खतरा था । इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी पुलिस से की थी लेकिन इज्जत नगर थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। महिला ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे। आरोपियों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जत नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।