भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा रजावली फीडर पर की गई तालाबन्दी

फिरोजाबाद, सिटी अपडेट:शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने नारखी जे ई को हटाने और क्षेत्रीय लोगो की मांगों को लेकर रजावली फीडर का घेराव कर तालेबंदी कर दी।
रजावली फीडर से कई लाइनों के माध्यम से ग्रामीण बिजली आपूर्ति होती है। बिजली की अव्यवस्थित आपूर्ति, गिरे हुए पोलो को हटा कर पुनः लगाने को लेकर एवं नारखी जे ई को हटाने को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने दोपहर लगभग 1 बजे रजावली फीडर पहुँच कर फीडर पर तालाबन्दी कर दी। और धरने पर बैठ गए। जे ई रजावली राजकमल द्वारा बताया गया कि जिस समय फीडर पर तालाबन्दी की गई उस समय फीडर पर सिर्फ एसएसओ सुबोध प्रताप सिंह मौजूद थे। सुबोध प्रताप ने फीडर की तालाबंदी की सूचना क्षेत्र में भृमण पर गए जे ई राजकमल को दी। आनन फानन में सूचना पाकर जे ई राजकमल फीडर पर पहुँचे और देखा कि भानु के कार्यकर्ताओं ने तालाबन्दी कर धरना दे रखा है। जे ई द्वारा धरना देने का कारण पूछने पर कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि नगला बीच से सटे गांव गढ़ी रति में पुरानी लाइन बिछी हुई है जो कि गांव में मकानों के बन जाने के कारण निवासियों को परेशान कर रही है। उस लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए। धरना प्रदर्शन में प्रमुख मांग नारखी जे ई को हटाने को लेकर थी। कार्यकर्ताओं द्वारा की गई फीडर का घेराव कर रखी गयी मांगों की जानकारी जे ई रजावली द्वारा उपखण्ड अधिकारी मोहम्मदाबाद को दी गयी। सूचना पाकर लगभग 4 बजे देवेंद्र कुमार उपखंड अधिकारी मोहम्मदाबाद रजावली फीडर पहुंचे और वहाँ पहुंच कर कार्यकर्ताओं से बात की । मानने योग्य मांगो को जल्द ही पूरा कराये जाने का आश्वाशन दे कर धरने को लगभग 5 बजे खत्म कराया एवं कुछ मांगो को त्वरित पूरा कराने के आदेश फीडर पर तैनात कर्मचारियों को दे दिए।