फर्रुखाबाद स्टेट हाइबे पर बझेड़ा पुलिया पर लगा दो घण्टे भयंकर जाम

जलालाबाद। फर्रुखाबाद-कटरा हाईवे पर बझेड़ा गांव के पास स्थित पुलिया संकरी होने की वजह से कई घण्टो तक जाम लगा रहा।जिसके कारण जाम में फंसे राहगीर बुरी तरह परेशान हो गए और कई बरातें भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी।बुधवार को भी क्षतिग्रस्त पुलिया पर दिन में कई बार जाम लगा।

मालूम हो कि करीब डेढ़ दशक पहले कटरा से बिल्हौर तक जब इस हाईवे का निर्माण हुआ। अंग्रेजों के जमाने की यह पुलिया काफी संकरी है। बल्कि कई बार क्षतिग्रस्त होते रहने से खतरनाक स्थिति में भी है परंतु लोनिवि बनवाने के बजाय इसकी मरम्मत कर काम निकाल रहा है। यह पुलिया खतरनाक हो चुकी है। इस पर आए दिन जाम भी लगता रहता है।
गुरुवार को ट्रक ओवरटेक होने की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक का भारी दबाव था। पुलिया से एक बार में एक ही वाहन निकल पाता है।दोपहर करीब एक बजे पहले निकलने के प्रयास में पुलिया पर दो वाहन फंस गए और हाईवे जाम हो गया। हाल यह हो गया तीनों रोड पर कई किलोमीटर तक वाहन ही वाहन नजर आ रहे थे इस जाम में कई दूल्हे व बराती भी फंसे हुए थे।भयंकर जाम होने के बाबजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुँच सकी।जिसके कारण भयंकर जाम लग गया।जाम के कारण राहगीरों की कई घण्टो तक परेशानी का सामना करना पड़ा।पुलिस की नामौजूदगी में वाहनों के चालक व परिचालकों ने बमुश्किल जाम खुलबा पाया।