बारादरी इलाके के सांप्रदायिक तनाव को लेकर शिवसेना ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बरेली शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मिश्र और जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित आज एसएसपी से मिलकर प्रार्थनापत्र सौंपकर बारादरी इलाके में सांप्रायिक तनाव के बारे में बात करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की बात की।जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि थाना बारादरी क्षेत्र के चक महमूद, जोगी नवादा, एजाज नगर गोटिया एवं जगतपुर इन सभी इलाकों में वर्तमान समय में सांप्रदायिक तनाव बहुत हद तक बढ़ चुका है,हाल ही में गैर परंपरागत अंजुमन के रूट को लेकर हिंदू समाज ने विरोध किया था, जिसके कारण मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं के प्रति बैर भाव रखने लगे,परिणाम स्वरुप दो दिन पूर्व इस पूरे एरिया में जगह-जगह से हिंदुओं के ठेले हटाने का कार्य मुस्लिम लड़कों द्वारा किया गया,क्षेत्र के पनवड़िया के रहने वाले बाबूराम राठौर को बिना किसी बात के मात्र हिन्दू होने के कारण, उनके भगवा कपड़े देखकर,उन्हें घेरकर बहुत निर्दयता पूर्वक 20-25 मुश्लिम लड़कों द्वारा मारा पीटा गया, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध हल्की धाराओं में मुकदमा लिखा गया,जिसके परिणाम स्वरूप सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाले ऐसे आरोपी बहुत ही जल्द कानून के शिकंजे से बाहर हो जाएंगे । शहर को दंगे की आग में झोकना चाहते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।कुछ मुस्लिम लोग हिंदू समाज की आवाज को उठाने वाले हिन्दू नौजवानों के फोटो टारगेट करके उन्हें अपने व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर रहे हैं, उनको धमका रहे हैं, उनको अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं, इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शिकायत के दौरान प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह मंडल अध्यक्ष भवानी सेना सुधा शर्मा महानगर प्रमुख जोत कौर मंडल उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष कुंती जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गंगवार संजीव साहू जिला लकी कश्यप सचिव विनोद राजपूत नगर सचिव सोनू सक्सेना लकी कश्यप शशांक पाठक मौजूद रहे।