हजरत निजामुद्दीन उर्फ हरदुआ वाले बाबा का उर्स बड़े ही शानो शौकत से मनाया गया। 

नवाबगंज (बरेली) नवागंजत में हर साल की तरह इस साल भी हजरत सय्यदी बाबा निजामुद्दीनउर्फ हरदुआ वाले बाबा का 44 ब उर्स 13 ब 14 रबीउल अव्वल को मनाया गया उर्स में बाद नमाजे ईशा को चादर पोषी का जुलूस निकाला गया और तमाम जायरीनों ने अपनी अपनी चादर दरगाह पर पेश की उसके बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ मकनपुर से आए हुए शायरे इस्लाम अल्हाज सय्यद रूहुल मुनीम सहाब ने अपनी नातो मनकबत से लोगो को रूबरू किया मकनपुर शरीफ से आए हुए तमाम उलेमाओ और मुफ्तियों ने लोगो को इस्लाम पर और नमाज कायम रखने की हिदायत दी उसके बाद 14 रबीउल अव्वल को कुल शरीफ हुआ कुल शरीफ में जगह जगह लंगर और सरबत की सबीले लगाई गई दरगाह के सज्जादा नसीन मौलाना फकरुद्दीन जाफरी मदारी ने देश में अमन और भाई चारे की दुआ की इस उर्स के मौके पर बाबा बदरुद्दीन मिया,बाबा सैफुद्दीन मिया ,बाबा रुकनुद्दीन मिया, अहमददीन,मो०अरगून जाफरी, डॉ०सज्जाद जाफरी ,सादिक हुसैन जाफरी,सफीर निजामी, सिकंदर हुसैन , साजिद जाफरी , शाकिर जाफरी,सिब्ते हसन जाफरी, शरिफ जाफरी ,आदि लोग उर्स में शामिल रहे।