प्रभारी मंत्री ने मीडिया से की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा

रायबरेली।प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से रूबरू होते हुए रायबरेली में छोटे बड़े उद्योगों के सवाल पर कहा कि वे जल्द उद्योग बंधुओं के साथ एक बैठक करेंगे।बड़े उद्योगो को फिर से शुरू किया जाए। इसके लिए उद्योग बंधु के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। एमएसएमई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से चर्चा करके ग्राम सभा की जो भी खाली पड़ी जमीन है उसमें लघु व कुटीर उद्योग लगाने व सड़क, बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के तमाम क्लस्टर बने है जिसमे ग्रामीण इलाकों में जो भी लोग छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें जमीन देने का काम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। ग्राम क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की बहुत सी पॉलिसी बनी है जिसे ऑनलाइन कर दिया गया है। अब सबके हाथ में स्मार्टफोन है। उद्यम पोर्टल के माध्यम से आवश्यक जानकारी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग व खादी ग्राम उद्योग कार्यालय पर जाकर अधिकारियों से भी योजनाओं के बारे में जानकारी लिया जा सकता है।