पीलीभीत में जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत,पुलिस के द्वारा विपिन पुत्र ओमकार गुलरिया जाफरपुर के रूप में की गई शिनाख्त।

जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत,पुलिस ने विपिन पुत्र ओमकार गुलरिया जाफरपुर के रूप में की शिनाख्त।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की पुलिस चौकी शाही क्षेत्र के जहानाबाद बरेली रोड खमरिया पुल के पास रेलवे लाइन पर आज सुबह 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई थी।मृतक युवक के हाथ में अंग्रेजी भाषा में विपिन नाम लिखा हुआ था। घटना की सूचना जहानाबाद पुलिस को दी गई जिस पर कोतवाल जहानाबाद संजीव कुमार शुक्ला तथा चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त हेतु प्रयास किए गए।वहीं मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर शिनाख्त के लिए वायरल किया गया जिसमें मृतक युवक की शिनाख्त विपिन गंगवार पुत्र ओमकार गंगवार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलरिया जाफरपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के रूप में हुई।बताया जा रहा है मृतक युवक विपिन गंगवार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उसका इलाज चल रहा था और रात से घर से निकला हुआ था।आज सुबह किसी तरह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और उसकी ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई है।जहानाबाद पुलिस के द्वारा मृतक युवक विपिन गंगवार के शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।