वाहनों का डीजल चोरी करने वाले गैंग को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

बरेली आवासीय परिसर और सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी मौका देखकर फरार हो गई गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने घटनाओ में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल, चोरी किया डीजल अन्य सामान बरामद किया।इज्जत नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एसओजी, थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने इज्जत नगर थाना क्षेत्र में धीमरी कलापुर नहर के पास मुठभेड़ के बाद हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी शिवम पुत्र प्रेम शंकर को गिरफ्तार कर लिया।उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने औरंगाबाद के ही रहने वाले गौरव गंगवार पुत्र त्रिलोक चंद्र बिथरी चैनपुर थाने के गांव पूरनापुर निवासी मनोज पटेल पुत्र मानसिंह इसी थाने के गांव कमुआपुर निवासी केशव पटेल पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार किया घायल शिवम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस के अनुसार मौके से हाफिजगंज थाने के गांव औरंगाबाद का रहने वाला प्रेम पटेल पुत्र मोतीराम और इज्जत नगर थाने के गांव कलारी का रहने वाला अजय पुत्र शिवदयाल पटेल फरार हो गए।गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार और मोटरसाइकिल के अलावा दो तमंचे तीन कारतूस एक खोका प्लास्टिक की दो केनों में भरा 100 लीटर डीजल एक बड़ा व एक छोटा पेचकस दो खाली कैन, पाइप, कीप, हथोड़ा, 3100 रुपए बरामद हुए गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश बारादरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे और यहीं पर योजना बनाकर रात के समय आवासीय परिसर के बाहर या सड़क किनारे खड़े वाहनों का लॉक तोड़कर उनका तेल चोरी करते थे।विरोध करने पर वह फायरिंग भी करते थे गिरोह ने 10 अगस्त को आशुतोष सिटी के पास टीवीएस कंपनी के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चोरी किया था इसके अलावा 3 सितंबर को चावड गांव में चौकीदार जो डीजल चोरी में बाधक बन रहा था उस पर फायर किया था इससे चौकीदार घायल हो गया बैक फायर में गौरव गंगवार भी घायल हुआ 6 जून व 4 अगस्त को भी उन्होंने मोबाइल फोन छिनेती की घटना को अंजाम दिया था गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजकर उनके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी।धनंजय कुमार पांडे ने बताया एसएसपी के कुशल निर्देशन में हमारी टीम लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध न हो इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे, सुनील कुमार शर्मा प्रभारी, एसओजी टीम सहित, रामगोपाल शर्मा सर्विलांस प्रभारी टीम सहित, जितेंद्र कुमार अहलादपुर चौकी इंचार्ज, मुकेश चौहान प्रभारी हल्का 3, इंद्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बैरियर 2 हेड कांस्टेबल असलम, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र अवस्थी,हेड कांस्टेबल गंगासागर, कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल प्रवेश, कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल राजेश थाना इज्जत नगर मुख्य रूप से मौजूद रहे।