मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय गौ तस्कर हुए गिरफ्तार,दो घायल

आलापुर (अंबेडकर नगर)| पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल किया और बीती रात्रि को एक मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे दो अभियुक्त पुलिस की गोली से घायल हो गए। मालूम हो थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी वांछित अभियुक्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन पदुमपुर बाजार मे मौजूद थे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौ तस्करी आवारा पशुओ गाय/साड़ को काटने के लिए लादने वाले पिकप सवार अभियुक्तगण मखनहा बार्डर से पदुमपुर की तरफ आ रहे है । इस सूचना पर उ0नि0 द्वारा पदुमपुर बाजार में बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक किया गया और पिकप का इन्तजार किया तो मखनहा बार्डर आजमगढ़ से एक पिकप आती हुई दिखाई दी। नजदीक पहुंचने पर थानाध्यक्ष द्वारा पिकप को रूकने का इशारा किया गया तो पिकप सवार व्यक्तियों द्वारा पिकप से पुलिस कर्मियों पर पथराव किया जाना लगा और बैरियर तोड़ कर पदुमपुर से कम्हरिया की तरफ भागने लगे जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव को दूरभाष से अवगत कराया गया और पिकअप को रोकने हेतु बताया गया। थानाध्यक्ष ने पीछा किया बभनपुरा रोड़ पुल के पास द्वितीय मोबाइल मे लगे प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव द्वारा अपने हमराही कर्मचारियो की मदद से बभनपुरा पुल के पास रोड को ब्लाक कर पिकअप का इंन्तजार किया जा रहा था कि पिकअप जब बभनपुरा पुल पर पहुचीं तो आगे पुलिस की गाडी देखकर और पीछे थानाध्यक्ष की गाड़ी को देखकर पुलिस कर्मचारीयो पर अबैध कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये व ईट पत्थर चलाते हुए गाडी से उतरकर भागने लगे। जिस पर थानाध्यक्ष व द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो दो अभियुक्तो के पैरो मे घुटने के नीचे गोली लग गयी और वही गिर पड़े ।तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस कर्मियो द्वारा दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया । तीनो अभियुक्तो को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनकी पहचान दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा व सलमान उर्फ मन्नी के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पिकअप गाड़ी UP50ET2932 सफेद रंग की बरामद किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल उपरोक्त घटना की जनकारी कन्ट्रोल रूम व उच्चाधिकारीगण को दी गयी व घायल गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया व एक अभियुक्त को थाना हवालात मे बंद किया गया । अभियुक्तगण को धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया पूछताछ से ज्ञात हुआ कि पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/24 धारा 121(1)/132/109(1)/324(4) बीएनएस की घटना पूर्व मे भी कारित की गयी है।