दरगाह बशीर मियां पर हुई चादर पोशी, वापसी में निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी

बरेली। आज दिनांक 16 सितंबर 2024 मुताबिक 12 रबीउल अव्वल ईद मीलाद उन्नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुबारक मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी दरगाह बशीर मियां हुज़ूर पर चादर पोशी व गुल पोशी की गई। सुबह 10 बजे दरगाह शाह शराफ़त मियां से सज्जादा नशीन हज़रत गाज़ी मियां हुज़ूर मोहल्ला गुलाब नगर दरगाह हज़रत बशीर मियां हुज़ूर पर तशरीफ़ ले गए, आपके साथ बड़ी संख्या में ज़ायरीन व अकीदतमंद भी शामिल रहे कुतुबे दौरां हज़रत किब्ला बशीर मियां हुज़ूर की बारगाह में हज़रत गाज़ी मियां हुजूर ने चादर पेश की और साथ ही फातिहा ख्वानी की और इस मौक़े पर क़ौम ओ मिल्लत के इत्तिहाद ओ मोहब्बत, तरक्की और मुल्क व शहर के अमन चैन के लिए दुआएं कराईं।इसके बाद तमाम अकीदतमंदों को हुज़ूर नबी ए पाक सल्लललाहो अलैहि वसल्लम व सिलसिले के बुजुर्गों के तबर्रुकात की ज़्यारत कराई, तमाम अकीदतमंदों ने नम आंखों के साथ ज़्यारत की और दुरूद शरीफ़ पढ़ते रहे।शान ओ शौकत के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी दरगाह बशीर मियां हुजूर से वापसी में मस्जिद घोसियान से जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का आग़ाज़ हुआ, हज़रत गाज़ी मियां को बग्गी में बिठाकर जुलूस का आग़ाज़ किया गया, जुलूस सुर्खा, बानखाना, कोहाड़ापीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना, मनिहारान गली होता हुआ वापस दरगाह पर आकर ख़त्म हुआ। जुलूस का रास्ते भर हार फूलों की बारिशों के साथ भव्य स्वागत होता गया, साथ ही बहुत सी जगहों पर फातिहा ख्वानी व खाने-पीने की सबीलों और लंगर का उम्दा एहतिमाम किया गया। आमदे सरकार मरहबा मरहबा, जश्ने ईद मीलाद उन्नी के शानदार नारे बुलंद होते गए। जुलूस में मुख्य रूप से हज़रत सादकैन मियां सकलैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस सकलैनी, हाफ़िज़ शाहिद शेख़, हमज़ा सकलैनी, गुलाम मुर्तुजा, मुनीफ सकलैनी, मुंतसिब सकलैनी, सलमान सकलैनी, फ़ैज़याब सकलैनी, मौलाना मुखतार सकलैनी, लतीफ़ सकलैनी, आफताब सकलैनी, सरमद सकलैनी, जावेद सकलैनी, मन्ना सकलैनी, अरशद खान सकलैनी, रिज़वान सकलैनी, आदि लोग शामिल रहे। जुलूस की व्यवस्था व देख-रेख में सय्यद राशिद सकलैनी, फैसल सकलैनी, सय्यद आमिर, जमील सकलैनी, राशिद सकलैनी, अबरार हुसैन, सय्यद मोहसिन, जाहिद सकलैनी, शावेज़ सकलैनी आदि व्यवस्था संभालने में लगे रहे।