प्रेम विवाह की राह में रोड़ा बनी पत्नी, पति ने हत्या कर रची लूट की झूठी कहानी

बरेली। आंवला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अपनी पहली पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या को लूट की वारदात का रूप देने की नाकाम कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम ब्यौली निवासी ओमसरन पुत्र स्व. तेजपाल से जुड़ी है, जिसने 31 जुलाई की रात पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कंथरी के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी और उसकी पत्नी अमरवती की बाइक रोककर लूटपाट की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। ओमसरन ने बताया कि लुटेरे गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए।लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए, तो कहानी में कई विरोधाभास सामने आए। तकनीकी जांच और बयानों में अंतर देखते हुए जब पुलिस ने आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।प्रेमिका ने रखी थी पत्नी को हटाने की शर्त पूछताछ में ओमसरन ने बताया कि उसने मन्नत नाम की महिला से प्रेम विवाह किया है और मन्नत ने उसे पहली पत्नी अमरवती को रास्ते से हटाने की शर्त रखी थी। इसके बाद उसने साजिश रचते हुए 30 जुलाई को अमरवती को पूर्णागिरी घुमाने के बहाने ले गया। लौटते समय अपने ससुराल मोतीपुर पहुंचा और साले भगवानदास से बाइक और लोहे का बाका (धारदार हथियार) लिया।रात करीब 12:15 बजे ग्राम कंथरी के पास सुनसान इलाके में उसने अमरवती को बाइक से उतारकर बाका से हमला कर हत्या कर दी। लूट का नाटक रचने के लिए उसने पत्नी के झुमके, लॉकेट और ₹10,100 नकद पास की झाड़ियों में छिपा दिए और फिर साले और दोस्त को फोन कर एंबुलेंस बुलवाई।पुलिस ने बरामद किए सबूत, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने ओमसरन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाका, नकदी और गहनों को बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मन्नत नाम की महिला की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र मोतला सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विवेचना के निर्देश दिए हैं।