20 वर्षीय बालिका की गुमशुदगी मामले में 17 दिन बाद दर्ज हुआ अभियोग

पीलीभीत जनपद की विकासखंड पूरनपुर की 1 ग्राम पंचायत से 28 अगस्त 2024 की सुबह 9:00 बजे एक 20 वर्षीय बालिका अपने घर से नमकीन लेने के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने स्थानीय थाने में शिकायत नहीं की या परिवार की शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने 17 दिन तक मामला दर्ज नहीं किया,कारण जो भी हो फिलहाल अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत मामला दर्ज किया गया है,लेकिन परिवार व स्थानीय लोगों में पुलिस की उदासीनता को लेकर गुस्सा है।यह पहली बार नहीं है जब स्थानीय पुलिस की उदासीनता सामने आई है, इससे पहले भी कई मामलों में पुलिस की लापरवाही देखी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला संबंधी मामलों में तत्काल कार्यवाही के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जनपद के थाना से0म0उ0 के एक गांव का यह मामला पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्यवाही करेगी।