छात्रा ने कूद कर किया आत्महत्या का प्रयास

रायबरेली।शहर के एसजेएस पब्लिक? स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा छत से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।किसी से जान बचाने के खातिर लगाई छलांग या वजह कोई और रहस्यमई घटना ने लोगों को झकझोर दिया है।लेकिन विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि संदिग्ध मामला होने के बावजूद भी शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी है।जिला अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों को खबर बनाने से विद्यालय के शिक्षकों ने आख़िर क्यों मना किया क्या छुपाना चाह रहे थे विद्यालय के शिक्षक,मीडिया की बढ़ती भीड़ देख विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को कराया रेफर,किसी अन्य अस्पताल के लिए हुए फरार।मौके पर पहुंचे परिजनों को भी विद्यालय के शिक्षकों ने मीडिया से मुखातिब होने से किया मना।सूत्रों की माने तो शहर कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर परिजन कर सकते हैं कार्रवाई की मांग।फिलहाल मामला संदिग्ध है।इस पर जिला प्रशासन को गौर करने की आवश्यकता है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि नामी गिरामी विद्यालय में जनपद के बड़े अफसरों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।क्या अधिकारी पूरे मामले के तह तक जा पाएंगे या फिर रसूखदार विद्यालय के आगे नतमस्तक हो जाएंगे यह समय तय करेगा।वही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ईएमओ डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया की दो घंटे पूर्व एक छात्रा को एंबुलेंस से लाया गया था,जिसके शरीर पर गिरने से गंभीर चोटें आई हैं,जिसका प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया है।छात्रा रायबरेली नगर निवासी बताई जा रही है।विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कोई भी बयान जारी नही हुआ।