प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ 

ऊंचाहार,रायबरेली।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद ने कहा कि गणित और ज्ञान में सिद्धता परिश्रम से आती है और उसके मूल में है अनुशासन,उन्होंने आगे कहा कि भैया बहनों का सर्वांगीण विकास पंच कोशात्मक विकास करना ही हमारा ध्येय है।वृत्त निवेदन करते हुए विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त 64 प्रतिभागी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दिबियापुर इंटर कॉलेज औरैया जाएंगे।मुख्य अतिथि एनटीपीसी मानव संसाधन विभाग की अपर महाप्रबंधक रुमा डे शर्मा ने विद्यार्थियों के अनुशासन,संस्कार,उनकी वेशभूषा और उनके शिक्षण कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा रुमा सरकार ने प्रतिभागियों के उत्साह और उत्तेजना को सराहा।समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने प्रतिभागियों से कहा कि आप यदि समय पालन करते हुए परिश्रम करते हैं तो आज जहां मैं हूं आप उससे भी आगे जा सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के बीच में जाना मुझे अच्छा लगता है। मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर किया।समापन समारोह में प्रेरणा देने वाला समूह गीत 'ये वक्त न ठहरा है ये वक्त ठहरेगा' अंजलि दुबे कणिका मिश्रा एवं आराध्या पांडेय ने प्रस्तुत किया तो लोग झूमे।इस अवसर पर राजस्थानी वेशभूषा में सजी हुई विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।आभार ज्ञापन प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्त एवं सरस संचालन दुर्गेश चंद पांडेय ने किया।समापन समारोह से पहले जो प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।उसमें परिणाम इस प्रकार रहे - वैदिक गणित प्रश्न मंच शिशु वर्ग में अवि वर्मा,मेधांश वाजपेई,अमितोष मिश्र,बाल वर्ग में -समर पांडेय,अक्षत पाठक,अंश पांडेय किशोर वर्ग में-आशुतोष शुक्ल, सोमेश शुक्ल ,नितिन शुक्ल तरुण वर्ग में-रुद्रांश मिश्र, कृष्ण प्रताप सिंह एवं आकर्ष श्रीवास्तव प्रथम रहे।इसी प्रकार गणित पत्र वाचन के बाल वर्ग में-वर्तिका पांडेय जानकीपुरम लखनऊ, किशोर वर्ग में खुशी मिश्रा उन्नाव तथा तरुण वर्ग में अनन्या मिश्रा जानकीपुरम लखनऊ पहले स्थान पर रहीं।भारतीय परिवार विषय पर आचार्य के पत्र वाचन में पूजा मिश्रा सनातन धर्म इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी ने प्रथम स्थान हासिल किया,जितेंद्र कुमार पांडेय मालवीय नगर गोंडा दूसरे स्थान पर रहे, सुधीर प्रताप सिंह नेपालगंज सीतापुर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा प्रीति तिवारी शुक्लागंज उन्नाव चौथे स्थान पर रहीं।लोक नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज निराला नगर लखनऊ ने पहला स्थान लाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।आनंदी देवी सीतापुर दूसरा एवं लखीमपुर खीरी को तीसरा स्थान मिला।