मुरादाबाद रेल मंडल में कांठ-स्योहारा के बीच मेवा नवादा स्टेशन पर रेल संचालन सुधारने का काम शुरू हो गया है

मुरादाबाद रेल मंडल में कांठ-स्योहारा के बीच मेवा नवादा स्टेशन पर रेल संचालन सुधारने का काम शुरू हो गया है।मुरादाबाद रेल मंडल में कांठ-स्योहारा के बीच मेवा नवादा स्टेशन पर रेल संचालन सुधारने का काम शुरू हो गया है। रेल प्रशासन ने डाउन लाइन की मरम्मत व विकास का काम शुरू करा दिया है। इसके चलते सहारनपुर की ओर से आने वाली सहारनपुर-मुरादाबाद मेमू (04302) व ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर (04360) ट्रेनों को मेवा नवादा में ठहराव पर रोक लगाई गई है। दोनों ट्रेनें अगले बीस दिनों के लिए इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। मेवा नवादा प्लेटफार्म को भी संवारा जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मुरादाबाद-सहारनपुर रूट पर मेवा नवादा स्टेशन पर बेहतर रेल संचालन के लिए रिमाडलिंग वर्क का काम प्रस्तावित है। इसके लिए डाउन पर लूप लाइन के लिए विकास व मरम्मत का काम आज से शुरू हो गया। लूप लाइन सुधार का काम बीस दिनों तक चलेगा। इस काम के चलते मंडल की दो ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव रोका गया है। इन ट्रेनों में सहारनपुर-मुरादाबाद व ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर ट्रेनें है।