उज्जैन जिले के ग्राम कुम्हारवाड़ी में मन्नत की छतरियां लेकर तेजाजी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु रंग-बिरंगी छतरियां चढ़ाकर मांग रहे मन्नत

मुजफ्फरपुर जिले के ग्राम कुम्हारवाड़ी में मन्नत की छतरियां लेकर तेजाजी मंदिर, मन्नत के रंग-बिरंगी छतरियां चढ़ाकर मांग रहे मन्नत

प्रति वर्ष इस वर्ष भी तेजा दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है

ग्राम कुम्हारवाड़ी में शुक्रवार को तेजा दशमी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजाजी के मंदिरों में सुबह से लोग तेजाजी के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मूर्ति पर श्रद्धा से रंग-बिरंगी छतरियां मन्नत पूरी होने पर निशान के रूप में बताई गई हैं। सुबह से ही ढोल-ढमाकों के साथ लोग मंदिर तक। शहर के विभिन्न धार्मिक धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं।

भाद्र पद शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को तेजा दशमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। तेजा दशमी के अवसर तेजा दशमी पर, लोग घरों में सब्जी नहीं, दाल और, बाटी, चूरमा का भोग लगाते हैं।