यहां हैप्पीनेस फाउंडेशन ऐसे लगा रहा निर्धन परिवारों के बच्चों को उम्मीदों के पंख

श्रीगंगानगर जिले के उपखण्ड श्रीकरणपुर की समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाऊंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हैप्पीनेस गुरुकुल नाम से चल रही सेवा का आज तीसरे सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस सेवा के प्रभारी पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 2 वर्ष पहले इस सेवा का आगाज किया गया था। जिसमें जरूरत मंद परिवारों के बच्चों को कक्षा 10वीं की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इसी सेवा में आज तीसरे सत्र की कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया गया है। इसमें छात्र-छात्रों को गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी इसके अलावा समाजिक विज्ञान व हिन्दी आदि विषय की भी क्लासेज की सुविधा रहेगी। इस पुनीत कार्य में मंगल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, वैजंती गोयल, जसविंद्र सिंह, जगदीश वर्मा, सुशील शर्मा, ओपेश कुमार, रमेश कुमार, प्रियांशु डाबला आदि सेवा भावी शिक्षकों व शिक्षिका द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी जायेंगी। हैप्पीनेस फाउंडेशन के सचिव सोनू मेहरा ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से फाउंडेशन द्वारा लगभग 51 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर संस्था के सेवादार अमन नागपाल, हैप्पी शर्मा, अंश गेरा, ऋषि कुमार, सन्नी अरोड़ा, ललित गहलोत, रवि इटकान, कार्तिक बिलंदी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।