विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से नवनिर्मित शिक्षण कक्ष का उद्घाटन - त्रिभुवन दत्त

आलापुर (अंबेडकर नगर)| समाज में फैली कुरीतियों को शिक्षित व्यक्ति ही दूर कर सकता है शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास किया जा सकता है शिक्षित व्यक्ति देश और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकता है। शिक्षित व्यक्ति अपने शिक्षा के बल पर ऊंची से ऊंची बुलंदियों को छू सकता है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज को एक संदेश दिया था कि सर्व समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा रूपी ताकत जिसके पास रहेगी वह आगे अवश्य बढ़ेगा । मालूम हो उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने श्री जय मां दुर्गा जी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय लीलावती नगर के प्रांगण में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से नवनिर्मित शिक्षण कक्ष के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर श्री दत्त का प्रबंधक निर्भय सिंह ने अपने सहयोगी साथियों के साथ फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रूपेश सिंह ने किया। इस अवसर पर राम अवध स्मारक महाविद्यालय एवं सर्वोदय पी.जी. कॉलेज के डायरेक्टर राहुल दत्त यशवर्धन,प्रधानाचार्य संगीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, विधानसभा मीडिया प्रभारी बांकेलाल गौतम, पूर्व सदस्य जिला पंचायत महेंद्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, प्रधान संजीव सिंह, प्रधान अजीत गौतम, प्रधान लालता प्रसाद वर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय, सुरेंद्र गौतम, हरिश्चंद्र वर्मा,अनिल कुमार,रोशन लाल गौतम ,अन्नू कनौजिया, सुबाष गौतम, विनोद कुमार,ध्रुवराज सहित विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।