जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग छात्रों को विशेषज्ञ दे रहे मार्गदर्शन

दंतेवाड़ा, 11 सितंबर 2024। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की कक्षाएं छात्र जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है अगर इसी स्तर से ही छात्रों को उनके भावी कैरियर संबंधी सटीक जानकारी एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए तो निश्चित ही इसके अच्छे परिणाम आएगें। कैरियर मार्गदर्शन छात्रों को उनके गुणों और क्षमताओं पर निर्भर कैरियर विकल्पों को पहचानने के लिये महत्वपूर्ण जानकारी, डेटा, योग्यता और अनुभव प्राप्त करने में सहायता करने के साथ-साथ छात्रों के सुरक्षित भविष्य एक अच्छा कार्य जीवन संतुलन रखने में मदद करता है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम संचालित किया गया है। इसके लिए जिले के 63 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र, छात्राओं को उनके कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिये जाने हेतु विभिन्न कैरियर क्षेत्रों से विशेषज्ञों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को विद्यालयों में आमंत्रित कर विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। बच्चों को बेहतर कैरियर विकल्पों की संपूर्ण जानकारी प्रदाय किये जा सके इस हेतु प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को संस्था का कैरियर मार्गदर्शन नियुक्त करते हुए प्रशिक्षित किया गया है। तथा वे अपने विद्यालयों में प्रति शनिवार कैरियर की कक्षाएं लेते हैं। कार्यक्रम अंतर्गत माह के किसी एक शनिवार को संस्था में किसी अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को आमंत्रित कर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया जाता है। इस तारतम्य में गत माह शा.उ.मा.वि. बड़े गुडरा में डॉ. प्रकाश साहू, सहा. पशु चिकित्सक को आमंत्रित किया गया जहां उन्होने छात्र,छात्राओं को पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अलावा शा.क.उ.मा.वि. कटेकल्याण में आई.टी.आई. ट्रेनिंग ऑफिसर मनीष श्रीवास, तहसीलदार, फरसपाल, सुश्री प्राची लांगे द्वारा शा.क.उ.मा.वि. कुआकोंडा व शा.उ.मा.वि. फरसपाल, में तथा ग्रामीण बैंक प्रबंधक सुनील द्वारा कन्या उ.मा.वि. बारसूर के छात्र, छात्राओं की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें बेहतर कैरियर विकल्पों के विषय में बताया गया।