जनहित की समस्याओं के निराकरण के लिए नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. मंजू से मिले बसपा पदाधिकारी

राजकीय जिला चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा तथा अवैध नशे पर रोकथाम की मांग प्रमुखता से उठाई
श्रीगंगानगर, 9 सितम्बर 2024: बहुजन समाज पार्टी श्रीगंगानगर का शिष्टमंडल श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जोन प्रभारी देवकरण नायक तथा जिलाध्यक्ष भजन सिंह घारु के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. मंजू से मिला तथा ज्ञापन सौंपकर श्रीगंगानगर जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की।
जोन प्रभारी व सांसद प्रत्याशी देवकरण नायक ने कहा कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीज को गंभीर चोट लगने या गंभीर बीमारी होने पर बीकानेर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जाता है। ईलाज के अभाव में कई बार रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देता है। जबकि श्रीगंगानगर में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज बना हुआ है। इसलिए जो ईलाज बीकानेर में होता है, वही ईलाज श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भी होना चाहिए। इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक स्टाफ की नियुक्ति करवाई जाए तथा आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनों की व्यवस्था की जाए, ताकि जिलेवासियों को राहत मिल सके तथा मरीजों का अनमोल जीवन बच सके।
बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर में अवैध नशा (चिट्टा, स्मेक, गांजा, मेडिकल नशा आदि) बहुत बढ़ रहा है। इससे आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अनेक युवा अवैध नशे का शिकार होकर काल-कवलित हो चुके हैं। इसलिये उक्त अवैध नशे को बंद करवाने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही की जाए।
इसके साथ-साथ यह भी मांग की गई है कि एक-दो बरसात में ही सडक़ें टूट जाती है। पूरे शहर में जगह-जगह पर सडक़ें टुटी हुई है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इन सडक़ों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि आमजन व वाहन चालकों को राहत मिल सके। श्रीगंगानगर शहर में यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था पर ध्यान देने की बजाय दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने में ज्यादा जोर दिया जाता है। दुपहिया वाहन चालकों के पीछे से मोबाईल द्वारा फोटो खींचकर हजारों रूपये के चालान काटे जा रहे है, जबकि शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है तथा अपनी जान जोखिम में डालकर सडक़ पर निकलना पड़ता है। इसलिए मोबाइल द्वारा फोटो खींचकर चालान काटने बंद किए जाए तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु वर्षों से बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटों को शुरू किया जाए। गंगा सिंह चौक से कलेक्टर आवास की तरफ बने अंडर ब्रिज व अम्बेडकर कॉलेज के पास बने अंडरब्रिज को कवर किया जाए, क्योंकि बरसात के समय में ये अंडर ब्रिज पानी से भर जाते है, जिससे आवागमन पूरी तरह से रुक जाता है।
बहुजन समाज पार्टी ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उक्त ज्वलंत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करके आमजन को राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर बसपा जोन प्रभारी व सांसद प्रत्याशी देवकरण नायक, जिलाध्यक्ष भजन सिंह घारु, जिला उपाध्यक्ष परमानंद सैनी, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश लुनीवाला, एडवोकेट लक्ष्मण नायक, ओमप्रकाश आदि बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।