चकिया- देर रात्रि गांव पहुंची दिव्या ने किया निरीक्षण,जाना हाल, ग्रामीणों से वार्ता कर घर के बाहर न निकलने की दी सलाह

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर डकही गांव में गुरुवार की देर रात्रि लकड़बग्घा के हमले से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। हालांकि जंगली जानवर के हमले के बाद वन विभाग हरकत में आया है। घटना के बाद जंगली जानवरों पर लगातार नजर रखी जा रही है। घटना के बाद एसडीएम दिव्या ओझा ने अस्पताल पहुंचकर भी घायल मरीजों का हाल-चाल जाना था उसके बाद जंगली जानवरों से बचाव को लेकर एक वीडियो जारी कर घर से बाहर न निकलने और सुरक्षित रहने की सलाह दी।

गुरुवार की देर शाम एसडीएम दिव्या ओझा, तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला वह स्थानीय कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर दाउदपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्तालाप कर हाल जाना। इसके साथ ही ग्रामीणों को घर में रहने और घर से बाहर न निकलने के साथ ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है। एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि जंगली जानवरों की तलाश के लिए लगातार तहसील प्रशासन व वन विभाग प्रयासरत है, मौके पर कई टीमों को लगाया गया है जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दी गई है रात में ड्रोन कैमरा से भी जंगली जानवरों की निगरानी की जाएगी जिससे आदमखोर जानवरों को जल्द पकड़ा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से वार्तालाप कर उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है जिससे आगे कोई भी जंगली जानवर उन पर हमला न कर सके।