हाई स्कूल हराना में मनाया गया शिक्षक दिवस।  

राजगढ़/सारंगपुर-शासकीय एकीकृत हाई स्कूल हराना में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास से मनाया। आज प्रार्थना सभा से लेकर शैक्षणिक कार्य छात्रों के द्वारा कराया गया। ततपश्चात छात्रों के द्वारा आज का कार्यक्रम कराया गया, जिसमें माँ सरस्वती की पूजन कर आज शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत भी छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों के द्वारा डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया उसके उपरान्त आज के कार्यक्रम के मुख्यवक्ता हरिशंकर सेन ने शिक्षा की गुणवत्ता में छात्रों की भागीदारी पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनील पालीवाल के द्वारा गुरु शिष्य परम्परा पर अपने विचार रखे वही रामबाबु बैरागी ने पुस्तक से मित्रता विषय पर अपना वक्तव्य रखा। हरिओम बुनकर ने अच्छे परीक्षा परिणाम व छात्र संस्कार के महत्व को बताया, रामदयाल नागर ने गुरु की महिमा के ऊपर अपना वक्तव्य दिया, वही कन्हैया लाल नागर ने शिक्षा ही धर्म का आधार हैं को बताया, कन्हैया लाल कुशवाह ने बच्चो को जीवन मे शिक्षा व संस्कार दोनों ही अति अवश्य है विषय पर अपने विचार रखे। जनशिक्षक गिरीश नागर के द्वारा संस्था में शिक्षकों के साथ छात्रों की भागीदारी भी आवश्यक हैं पर बल दिया। संस्था प्राचार्य सत्यनारायण बैरागी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप वर्मा ने किया।