जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सीआईटी को क्या मिला देखिए......

टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर यात्री का गुम हुआ बैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया।रविवार को रेलगाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जब जम्मू तवी स्टेशन पर पहुंची, सीआईटी अब्दुल रशीद प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षात्मक आवागमन हेतु गश्त पेट्रोलिंग लगा रहे थे। उन्होंने पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि एक हैंड बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है, उन्होंने तुरंत स्टेशन स्टाफ श्री दिनेश ओझा सीसीटीसी जो प्लेटफार्म पर रेलयात्रियों की टिकिट चेक कर रहे थे, को बुलाया। आरपीएफ की मौजूदगी में बैग चेक किया गया। बैग में दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट और कुछ नगदी थे। सीआईटी श्री अब्दुल रशीद ने तुरंत पूछ-ताछ कार्यालय से श्री नावेद खान नामक यात्री जिसका बैग गुम हो गया था, अनाउंसमेंट करवाया, अनाउंसमेंट सुनकर वह रेलयात्री पूछ-ताछ कार्यालय पहुंचा। गुम हुए बैग को सत्यापित करने के पश्चात् उसके मालिक श्री नावेद खान को सौंप दिया गया। उस बैग में जरुरी दस्तावेजों के अलावा 40 हजार से अधिक नगद रूपये थे।
रेलयात्री ने भारतीय रेलवे को धन्यवाद किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।