अपने निर्धारित दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीलीभीत सांसद एवं कैबिनेट में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अमरिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में जनसभा को किया संबोधित। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द

अपने निर्धारित दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीलीभीत सांसद एवं कैबिनेट में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अमरिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में जनसभा को किया संबोधित।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया ट्रेन का उद्घाटन।

जितिन प्रसाद ने दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह रहे मौजूद।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

रविवार क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीलीभीत सांसद व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आज अमरिया क्षेत्र के नगरिया कालौनी,पिंजरा वमनपुरी, फरदिया वरातबोझ में जन सभाओं को सम्बोधित किया।सांसद ने कहा जब मैं सांसद नहीं था तब भी मेरे द्वारा तमाम सड़कों का काम कराया गया था।क्षेत्र की जनता ने भाजपा को वोट देकर अपना वादा पूरा कर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है अब हम आपके बीच आए है।अपना वादा पूरा करने के लिए आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।निःसंकोच आप अपनी समस्या हमें बता सकते हैं।उन्होंने कहा है कि पीलीभीत जिले की एक अलग पहचान होगी।कार्यक्रम में उपस्थित गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने भी जनसभा को सम्बोधित किया है।इस दौरान सुधीर चौधरी,संजय गुप्ता, सतनाम सिंह,सर्वजीत सिंह छब्बा,ब्लाक प्रमुख निशान सिंह,मान सिंह,राजू राठौर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं सांसद जितिन प्रसाद के द्वारा दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा ट्रेन का उद्घाटन किया है।शाहगढ़ मैलानी के मध्य ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया है। ट्रेन को रवाना करने से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया था।