एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा सर्राफा व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर लूट की घटना का किया गया सफल खुलासा। अवैध असलाह दो मोटरसाइकिल तथा लूट का माल औ

एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे के दिशा निर्देशन में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा सर्राफा व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर लूट की घटना का किया गया सफल खुलासा।
अवैध असलाह दो मोटरसाइकिल तथा लूट का माल और नकदी के साथ दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।


राजेश गुप्ता संवाददातापीलीभीत।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद क्षेत्र में दिनांक 6 सितंबर 2024 को सर्राफा व्यापारी संतोष रस्तोगी के साथ गन पॉइंट पर लाखों की लूट करने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित थाना जहानाबाद पुलिस तथा एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 416/2024 धारा 309,4, 111 / 317,2,/3,5,बीएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत मुकदमा से संबंधित आरोपित शाहजेव अख्तर पुत्र शाहिद नूर निवासी मोहल्ला बिलई, तथा अमन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत को जहानाबाद शाही के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से लूट गए ₹50000 नगद तथा लूट के दौरान प्रयुक्त किए गए अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूट में प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा टीवीएस रेडिऑन और दो अदद मोबाइल ब एक सिम को बरामद किया गया है। इसके अलावा लूट के दो वांछित आरोपित हसरत अली पुत्र इसरार अली निवासी मोहल्ला जगत चौराहा थाना बारादरी जनपद बरेली तथा सरोज उर्फ फिरोज पुत्र मोज्जम निवासी सेमल खेड़ा थाना बारादरी जनपद बरेली फरार है जिनको पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के आधार पर बताया गया है पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुए शाहजेव अख्तर और अमन नामक युवक को ₹50000 तथा एक अदद अवैध तमंचा और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी संतोष लाला के साथ बरेली जनपद के रहने वाले अपने अन्य दो साथी हसरत अली और सिरोज उर्फ फिरोज के साथ तमंचे के बल पर कुकड़ी खेड़ा कब्रिस्तान के पास लूट की घटना को स्वीकार किया है।पुलिस के संतोष लाला के साथ लूट की घटना का मास्टरमाइंड शाहजेव अख्तर और अमन रहे हैं।जारी प्रेस नोट में पुलिस के द्वारा बताया गया है गिरफ्तार लुटेरों का आपराधिक इतिहास के बारे में आसपास के जनपदों के थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।आपको बता दें सर्राफा व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर की गई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस के द्वारा पीलीभीत और बरेली जनपद के लगभग सैकड़ो से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई।सर्राफा व्यापारी संतोष रस्तोगी को गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह,उप निरीक्षक विष्णु सिंह,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल कपिल कुमार,कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल दीपक राणा,कांस्टेबल शिवाधर तथा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे हैं।