ज़ायरीन की वापसी शुरू। दरगाह पर हाजिरी देने के बाद हो रहे रवाना।

बरेली।। दो रोजा उर्स ए आला हज़रत मे लाखों ज़ायरीन शिरकत करने बरेली पहुँचे थे। कुल शरीफ के बाद बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद घर वापसी के लिए रवाना हो रहे। ज़ायरीन की वापसी का सिलसिला आज भी जारी है। *जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वा उर्स प्रभारी सलमान मियाँ* ने बताया देश-विदेश के ज़ायरीन नम आँखों के साथ दरगाह पर सलामी देने व सज्जादानशीन काज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियाँ)से इजाज़त लेकर इस उम्मीद के साथ रवाना हो रहे है कि अगले साल उर्स में फिर शिरकत करने पहुँचगे।अभी भी काफी मुरीद दरगाह व जामियातुर रज़ा में कयाम किए है ये लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से रवाना होंगे।

*जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां* ने बताया इस दौरान बड़ी तादात में अकीदतमंद सिलसिला-ए-आलिया कादरिया रज़विया से मुरीद हुए। वही उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-सुकून के साथ संपन्न होने पर उर्स में खिदमत करने वाले सभी जमात रज़ा मुस्तफा की ब्रांचों,वालिंटियर,लंगर व सबील लगाने वाले समेत जमात की ब्रांचों में धनतिया, फतेहगन्ज पूर्वी व पश्चिमी, बानखाना, कैंट, कान्धरपुर, खैलम,आवला, मवई काजियान, शाही, शीशगढ,अलीगन्ज, भगवन्तापुर, पूरनपुर, बीसलपुर, मजनूपुर, बहेड़ी, महेशपुर,अटरिया, तिलियापुर, करगना, बिचपुरी व जमात रज़ा ए मुस्तफा के सेक्टर प्रभारी व लन्गर कमेटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया l डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, जफ़र बेग,ज़ुल्फ़िकार अहमद,मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन खान, कौसर अली, शाइबउद्दीन रिज़वी,यासीन खान समरान,खान अली रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।