फिरोजपुर मंडल के अमृतसर टिकट चेकिंग स्टाफ ने क्या किया

फिरोजपुर मंडल के अमृतसर टिकट चेकिंग स्टाफ ने गाड़ी न. 15707 में यात्रा कर रहे यात्री का बैग लौटकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया।
28 अगस्त को गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रैस यह गाड़ी कटिहार से अमृतसर तक चलती है इस गाड़ी में टिकट चैकिंग के दौरान टीटीआई अमरजीत सिंह संधू मुख्यालय अमृतसर को कोच नं A2 की सीट नंबर 37 पर एक बैग मिला। टिकट चैकिंग स्टाफ ने अपनी सूझ बुझ का परिचय देते हुए HHT की सहायता से उस सीट पर यात्रा कर रहे यात्री का मोबाईल नंबर ढूंढ कर उनको संपर्क किया। जिसमें यात्री ने बताया कि उसका बैग गाड़ी के कोच नं A2 की सीट नंबर 37 पर दिल्ली उतरने के दौरान छूट गया है। जिसमें उसका कुछ जरूरी सामन है। टिकट चैकिंग स्टाफ ने देरी ना करते हुए यात्री को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुला कर बैग उसे सौंप दिया।यात्री ने टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की और भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया। इस घटना के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने श्री अमरजीत सिंह संधू को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।