अवैध मादक 100 किलो 580 ग्राम डोडा पोस्त बरामद

02 आरोपी गिरफतार व परिवहन में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर जब्त

पुलिस थाना राजियासर जिला श्रीगंगानगर की ऑपरेशन सीमा संकल्प के अन्तर्गत कार्यवाही श्री गौरव यादव पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध जीरो टोलरेंस (Zero Tolerance) के दिशा-निर्देश के क्रम में श्री उत्कल रंजन साहू महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान मे युवाओ को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के अन्तर्गत जिला पुलिस द्वारा मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों के खिलाफ तथा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इसी के अन्तर्गत आज दिनाँक 30.08.2024 को श्री सतीश कुमार यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर मय टीम के द्वारा दौराने गस्त एव नाकाबन्दी एनएच 62, नजद थाना राजियासर पर मुलजिमान दमनजीत पुत्र सरदार सरजीत सिह उम्र 36 साल निवासी गली नम्बर 02 शराबा नगर अबोहर पुलिस थाना सीटी 1 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब एव जोवर सिह पुत्र जंगीर सिह उम्र 35 साल निवासी गली नम्बर 02 शराबा नगर अबोहर पुलिस थाना सीटी 1 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को उनकी जैर सवारी स्वीफट डिजायर बरंग सिल्वर नम्बर डी एल 4 सी ए वी 3733 के अन्दर से 11 प्लास्टिक थैलो में कुल 100 किलो 580 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 243/2024 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। जिसका अनुसन्धान श्री दलिप सिंह पुलिस उपनिरीक्षक पुलिस थाना सुरतगढशहर को सुपुर्द किया गया है।

पुलिस टीमः श्री सतीश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, श्री आत्माराम कानि 204, श्री कालूराम कानि 547, श्री विनोद कुमार कानि 452, श्री सुनिल कुमार कानि 860, श्री विजय कानि 979, श्री चरणसिह कानि 1342 पुलिस थाना राजियासर

उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका श्री आत्माराम कानि 204 की रही।