11 टीके फाटक के पास झाड़ियां में मिला युवक का शव

शव पास पड़े मिले इंजेक्शन और नशीली गोलियां

लगातार क्षेत्र में नशे से नौजवान युवाओं की हो रही मोते

रायसिंहनगर मे लगातार मेडिकल नशे व चिट्टे से नौजवान युवाओं की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रतिबंधित नशीली गोलियां व चिट्टे की बिक्री लगातार होने से युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है.आज रायसिंहनगर के 11 टीके फाटक के पास सुबह झाड़ियां में केसरीसिंहपुर से बाबा रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्री का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई युवक के शव के पास मेडिकल इंजेक्शन और कुछ प्रतिबंध नशीली गोलियां पड़ी हुई मिली अंदेशा है कि ज्यादा ओवरडोज लेने से युवक की मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोप दिया पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की.गुरुवार को भी समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव भोमपुरा के पास भी श्री करनपुर निवासी एक पैदल यात्री की मौत हो गई यह युवक भी नशे का आदी बताया जा रहा है वही दूसरी और पुलिस भी लगातार नशे से हो रही मौत के आंकड़ों को दबाने का प्रयास भी कर रही है.पुलिस पर लगातार नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लग रहे हैं गत दिनों पुलिस महानिरीक्षक के दौरे के दौरान भी सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा नशे पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी गई थी