जामिआतुर्रजा में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उलेमा किराम ने कहा कि मुसलमानों के सब्र का इम्तेहान न लें।

बरेली।।काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां कादरीखानकाहे ताजुश्शरिया में जुमे का खुतबा दिया व जुमा की नमाज़ अदा करायी और काल्पी शरीफ से आए सज्जादानशीं सय्यद गीयासे मिल्लत ने तकरीर मे कहा कि बरेली शरीफ से हमेशा अमन का पैगाम दिया जाता है। मुल्कभर में बेकसूर मुसलमानों पर ज़ुल्म व ज़्यादती की जा रही है, हर तरफ मुसलमानो को निशाना बनाया जा रहा है l हमारे सब्र का इम्तेहान न लें l बाहर से आये उलेमा किराम ने अपनी तकरीरो में फरमाया कि उलेमा इकराम ने हिंदुस्तान की आजादी में अपनी जान तक कुर्बान कर दी और अपने मुल्क से मोहब्बत का इज़हार किया और आला हज़रत के शहर से हमेशा मोहब्बत व अमन का पैगाम दिया जाता है। आजकल देखा जा रहा है कि मुल्क में कोई भी शख्स शोहरत हासिल करने के लिए हमारे पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर देता है। हुक़ूमत ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने के बजाय सुरक्षा उपलब्ध करा देती है। ऐसे लोग देश के लिए खतरा है। मुस्लमान पैग़म्बरे इस्लाम और इस्लाम धर्म के खिलाफ कोई बकवास किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकता और मुस्लमान ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते है तो उल्टे उन्ही पर पुलिस कानूनी कार्यवाही करती है और उनके घरों को ज़मींदोज़ कर देती है | यह कैसा इंसाफ है जोकि सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है |

106 वा उर्से रिज़वी उर्से रज़वी के पुरनूर व मुबारक मौके पर बाहर से आए पर उर्स स्थल जामियातुर्रजा में लाखो लाख ज़ायरीन का मजमा देर रात तक रहा l

*जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया)* ने बताया कि इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस में शामिल हुए और मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ उसके बाद लाखो ज़ायरीन खासकर अमेरिका, यूके, तुर्की, मलेशिया, दुबई, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका व श्रीलंका से आए काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी के हाथ पर बैत ली और काजी ए हिन्दुस्तान ने उनके लिए दुआ की और दरगाह ताजुश्शरिया पर लोगों ने रात भर गुल पोशी की l इसी मौके पर लगभग 100 तबला की दस्तारबन्दी हुई डिग्री से नवाज़ा गया l

*जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया)* ने बताया कि आज उर्से रजवी के दूसरे दिन दरगाह पर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। लोग गुलपोशी कर फातिहा के बाद मुल्क ए हिंदुस्तान में अम्न और सुकून के अलावा अपने और अपने घर वालो के लिए दुआ करते रहे। आज खानकाहे ताजुश्शरिया में काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी की इमामत में हजारों लोगों ने जुमा नमाज़ अदा की और इसके बाद हजारों लोग मुरीद हुए। दरगाह और जमीयतुर रज़ा में जायरीन के लिए लंगर रात दिन जारी है।

जिसमें मुख्य रूप से डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह खान, मौलाना शम्स, नदीम सोभानी, समरान खान, आबिद नूरी, क़ारी मुर्तज़ा, कारी वसीम, कौसर अली, यासीन खान, सय्यद रिज़वान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे l