Lalkuan:- । वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) दीपक मेहरा पहुंचे लालकुआं।

वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) दीपक मेहरा आज लालकुआं पहुंचे यहां उन्होंने डौली रेंज फारेस्ट गेस्ट हाउस में वन रेंजरों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीओ गौला अनिल जोशी और एसडीओ खटीमा संचित वर्मा भी उनके साथ मौजूद रहीं।
बैठक में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट नहीं है वहां संभव हो सके तो व्यवस्था सुनिश्चित करके सिटी फॉरेस्ट बनाने के प्रयास किए जाएं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने वन एवं पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना के लिए बेहतर कार्य करने को कहा है जिसकी रिपोर्ट वह ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी डिवीजन ऑफिस और रेंज ऑफिसों में भ्रमण कर रहे हैं और उप प्रभागीय वनाधिकारियों सहित रेंज के अधिकारियों से के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें तय किया जा रहा है कि वन एवं पर्यावरण का स्वरूप व्यवस्थित बना रहे उसको लेकर और क्या प्रयास किया जा सकते हैं। साथ ही बैठक में वन एवं पर्यावरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और पौधारोपण से लेकर जंगलों में आग से बचाव हेतु क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इस पर भी चर्चा की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह सभी डिवीजन ऑफिस में बैठकें करने के साथ ही एक ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से एसडीओ गौला अनिल जोशी, एसडीओ खटीमा संचिता वर्मा रेंजर गौला चंदन सिंह अधिकारी, रेंजर डौली नवीन सिंह पंवार, रेंजर रनसाली महेंद्र सिंह रैकुनी, रेंजर किशनपुर घनानंद चन्याल, रेंजर बाराकोली जीवन उप्रेती, रेंजर किलपुरा मनोज पांडे, रेंजर खटीमा महेश जोशी, रेंजर सुरई राजेंद्र मनराल और रेंजर जौलासाल केआर टम्टा सहित तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।