सरस्वती शिशु मंदिर चारामा में दही लूट एवं एवं मटका फोड़ कार्यक्रम कर मनायाश्री कृष्ण का जन्मदिन

कांकेर!सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कृष्णा सजावो प्रतियोगिता ,राधा सजावो प्रतियोगिता एवं दही लूट का कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सम्माननीय शत्रुघ्न सिन्हा जी चारामा शिक्षण समिति चारामा के अध्यक्ष विशिष्ट तिथि श्रीमती महंती मिरी ,श्रीमती तुलेश्वरी जैन ,श्री तोषण जैन ,श्री चंद्रभूषण तारम एवं इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती माया देवी यादव ने किया। सम्मानिय अतिथियों के द्वारा भगवान श्री कृष्णा की छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया ।इस पुजन की कड़ी पर हमारे बीच कृष्ण और राधा की वेशभूषा में साक्षात परमात्मा के रूप में पधारे भैया बहनों का भी चंदन ,बंधन एवं पुष्प से अर्चना किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में हमारे भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व हमारी अनादी संस्कृति से चली आ रही है भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचार कर रहे अपने मामा कंस को मार कर धर्म की स्थापना किया। तभी से आज तक हम भगवान श्री कृष्ण की यह पावन पर्व मनाते आ रहे हैं। तत्पश्चात

कृष्ण सजावो प्रतियोगिता एवं राधा सजा प्रतियोगिताका आयोजन किया गया जिसमें 15 भैया बहनों ने भगवान श्री कृष्ण एवं 20 बहाने राधा बनकर,बाल रूप में अपनी प्रस्तुति दिए निर्णायक दिदीयो के द्वारा जिनकी वेशभूषा सर्वश्रेष्ठ एवं प्रस्तुति सुंदर रही,उन्हे पहला, दूसरा स्थान दिये जिन्हें विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा जितने भी भैया बहन श्री कृष्णा और राधा के रूप में अपनी प्रस्तुति दिए उन्हें भी विद्यालय के द्वारा उनके उत्साह वर्धन करने हेतु सम्मानित किया गया । माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में जिन भैया बहनों ने विद्यालय की गौरव बढ़ाई हैं उन्हें नगर चारामा की प्रतिष्ठित वैसायी डीजे बाजार की ओर से कक्षा दसवीं में जो भैया बहन 83% से अधिक अंकप्राप्त किए हैं तथा कक्षा 12वीं में जो भैया बहन 80% से अधिक प्राप्त किए हैं उन्हें सम्मान राशि से सम्मानित किया गया इसी कड़ी पर विद्यालय के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया । कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन दिव्या मटियारा को उनके कक्षा शिक्षकश्रीमती रामेश्वरी विश्वकर्मा जी के द्वारा शील्ड एवं कक्षा 12वीं में 83% अंक प्राप्त करने वाली बहन चंचल विश्वकर्मा को उनके कक्षा शिक्षक सुश्री लुकेश्वरी सिन्हा जी के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा भारत देश में अनेक पर्व एवं जयंतियां मनाई जाती है, हर पर्व एवं जयंतियां हमें कुछ ना कुछ संदेश देती है इसी कड़ी पर आज हम सब मिलकर भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव कि पावन पर्व मनाने जा रहे हैं भगवान श्री कृष्णा के माता श्रीमती देवकी एवं पिता वासुदेव को उनके मामा कंश द्वारा कारागार मे बंद कर दिया गया ।भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ लेकिन परमात्मा के लीला का पार पाना किसी की भी बस की बात नहीं है भगवान जो चाहता है वह जरूर होकर रहता है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है । माता यशोदा जो पूर्व में मां कौशल्या थी उन्हें श्री राम का प्रेम नहीं मिल पाई जिसके कारण भगवान ने अवतार लेने के तुरंत पश्चात पिता वासुदेव की पालकी में बैठकर नंद बाबा एवं माता यशोदा के यहां मां यमुना नदी को पार करते हुए पहुंच गया।यह सभी भगवान की विचित्र माया है ।जब जब पृथ्वी में पापाचार बढ़ती है तो भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर उसका अंत जरूर करता है । संसार में सत्य की जीत होती है,इस पृथ्वी लोक पर जो भी आया है उसे आज नहीं तो कल छोड़कर जाना ही पड़ता है इसलिए हम सबको भगवान की आराधना भक्ति एवं भजन करते हुई इस पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनानी चाहिए, जिससे भगवान की आशीर्वाद जरूर प्राप्त होता है और मनुष्य जीवन का यह परम उपलब्धि भी है , साथी आए हुए सभी सम्मानित जनों का आभार प्रदर्शन किये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे अभिभावक बंधु भगिनी ने भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर भैया बहनों का उत्साह वर्धन कीये। अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती एवं मटका फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़े भैयाओं ने बड़ी उत्साह पूर्वक भाग लेकर इसी कार्यक्रम को सफल बनाएं ,विद्यालय के आचार्य सगरु राम साहू , ,उषा देवी साहू , मनीषा कश्यप, मनेश्वरी सिंह , दिव्या साहू ,भागवत साहू अमित कुंजाम ,भोलेश्वर यदु ,श्रवण निषाद ,पूर्णिमा लोहले, चुनेश्वर साहू श्रीमती प्रमिला मानिकपुरी सभी का सराहनीय योगदान रहा।