सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण,लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

संकिसा।सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने के मामले में पुलिस ने क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्र कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा बसंतपुर तहसील सदर में कार्यरत लेखपाल उपेन्द्र कुमार ने संकिसा बसंतपुर निवासी गोविन्द पुत्र पुलंदर के विरुद्ध संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार संकिसा बसंतपुर तहसील सदर में स्थित गाटा संख्या 808 रकवा 0.506 हे0 भूमि सरकारी अभिलेखों में बंजर भूमि के नाम दर्ज है।जो सरकारी भूमि है।जिसके आंशिक भाग में गोविन्द पुत्र पुलंदर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे रुकवा दिया गया है अतिक्रमणकर्ता को निर्देशित किया गया कि आप अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें और भूमि खाली कर दें।मना करने के बावजूद पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया।राजस्व व पुलिस बल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।पुनःनिर्माण कार्य चालू करने की सम्भावना है।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच महिला दरोगा साधना यादव के सुपुर्द की गई।