कांकेर में मातृशक्तियों ने मनाया हल सस्टी पर्व (कमर छठ)* 

कांकेर, 24 अगस्त !कांकेर के झूनिया पारा में नवनिर्मित भोलेनाथ मंदिर में आज मातृशक्तियों ने एकत्रित होकर कमर छठ पर्व मनाया। इस अवसर पर माताएं अपने संतान की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना के लिए एकत्रित हुईं।पंडित जी के द्वारा कमर छठ की पूजा कराई गई, जिसमें माताएं व्रत रखकर अपने संतान के लिए प्रार्थना की। यह पर्व छत्तीसगढ़ में कमर छठ के नाम से जाना जाता है और हल सस्टी पर्व के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर मातृशक्तियों ने अपने संतान के लिए आशीर्वाद और सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद, सभी माताओं ने व्रत तोड़ा और परस्पर प्रसाद, मिठाइयां बांटकर इस पर्व को मनाया।कमर छठ पर्व का यह आयोजन कांकेर के झूनिया पारा में नवनिर्मित भोलेनाथ मंदिर में किया गया, जो कि एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इस पर्व के माध्यम से, मातृशक्तियों ने अपने संतान के प्रति अपने प्रेम और स्नेह को प्रकट किया।इस अवसर पर उपस्थित माताओं ने कहा कि कमर छठ पर्व का यह आयोजन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे हम अपने संतान के लिए आशीर्वाद और सुख-समृद्धि की कामना कर सकते हैं।