शाहजहाँपुर(जलालाबाद) बंद पड़े घर में चोरों ने 35 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ

मेन हाइबे पर स्थित बंद पड़े घर में चोरों ने 35 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ
दो माह पूर्व भी इसी मकान से हुई थी चोरी कार्यवाही न होने से चोरों के हौसलें बुलंद
जलालाबाद। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि पुलिस को चुनौती देकर कभी हाइबे से बाइक चोरी हो जाती है तो कभी बंद मकान से नगदी चोरी हो जाती है और पुलिस अपनी बेबसी का रोना रोती रहती है।लेकिन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नही कर पाई है।अभी दो माह पहले भी इसी मकान में चोरी हो गई थी चोरी के बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान एक कबाड़ी के यहां से सामान को बरामद किया था लेकिन चोरों पर कोई कार्यवाही न होने की बजह से चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हुए की दो महीने के अंदर दूसरी बार उसी मकान को निशाना बनाते हुए बिजली के बिल जमा करने के लिए रखे 35 हजार रुपये पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया।
फर्रूखाबाद स्टेट हाइबे पर भाजपा नेता मालिखान से लोधी के घर के पास में सरदार रेलू सिंह का घर है अभी 15 दिन पहले अपने बीमार भाई को देखने पंजाब गये हुए थे भाई का देहांत हो जाने के कारण उनको वहां पर ज्यादा दिन रुकना पड़ गया।जब आज सुबह वापस आये तो घर के कमरे का ताला टूटा मिला कमरे के अंदर रखे बख्से में बिजली का बिल जमा करने के लिए रखे 35 हजार रुपये चोर चोरी कर ले गये।
जब स्टेट हाइबे पर स्थित घर ही सुरक्षित नही है तो अन्दर गलियों में बने घरों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।