गुडगांव की युवती को झांसा देकर दूसरे समुदाय के पीलीभीत के युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, मारपीट कर धर्म परिवर्तन कराकर जबरन कराया गया निकाह। पीलीभीत एसपी से शिकायत कर पीड़िता ने न्याय की मांग क

गुडगांव की युवती को झांसा देकर दूसरे समुदाय के पीलीभीत के युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, मारपीट कर धर्म परिवर्तन कराकर जबरन कराया गया निकाह।
पीलीभीत एसपी से शिकायत कर पीड़िता ने न्याय की मांग की।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के पुलिस लाइन में आज गुड़गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय को शिकायती पत्र देकर बताया कि मुन्ना नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी जो उसके ढाबे पर प्रतिदिन खाना खाने आया करता था,मुन्ना ने हिंदू बताकर मेरे से दोस्ती की।मुन्ना ने शादी का वादा करके मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये, और 9 मई 2023 को मुन्ना मुझे अपने घर पीलीभीत ले आया तब जाकर पता चला कि मुन्ना हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है।मुन्ना का असली नाम मिहाज अहमद है युवती का आरोप है कि मुन्ना द्वारा धर्म परिवर्तन भी कराया गया है।पीलीभीत आने के बाद मुन्ना में परिवर्तन आया और वह मेरे साथ मारपीट करने लगा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी, मुन्ना की मां सहित घर के सभी सदस्य मेरे साथ मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे,मुन्ना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानी मस्जिद का निवासी है।मुन्ना के भाइयो नें बारी बारी से युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और कहा की तुझे तीनों की पत्नी बनकर यहां पर रहना है।युवती का आरोप है कि मुन्ना व मुन्ना के परिवार वालों ने मुझे गौ मांस खिलाने का प्रयास किया।गौ मांस न खाने पर जान से मारने की धमकी दी।मौका पाकर युवती घर से भाग कर कोतवाली सदर गई। युवती का आरोप है कोतवाली में सुनवाई नहीं हुई है।जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी पीलीभीत के संगठन के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी पीलीभीत के साथ पुलिस अधीक्षक के दरबार जा पहुंची।