आला हजरत के मिशन को आगे बड़ाओ, पड़ो और पढ़ाओ

बरेली, शहज़ादा ए आला हजरत, हजरत मन्नान रज़ा खान मन्नानी मियां ने दरगाह आला हजरत स्तिथ नूरी मरकज में एक उर्सेे आला हजरत को लेकर एक बैठक का आयोजन किया बैठक में हजरत मन्नानी मियां ने 106 वें उर्स रजवी के जायरीन की खिदमात के लिए इंतजामों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया की हर साल की तरह इस साल भी बाकरगंज स्तिथ मदरसा जामिया नूरिया रजविया में कुल शरीफ की महफिल 30 अगस्त को बाद नमाजे जुमा 2:38 मिनट पर अदा की जाएगी इसके बाद देश विदेश से आए मशहूर उलमा ए इकराम जिसमे सय्यद अमीनुल क़ादरी, सय्यद जामी अशरफ, मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी, सहित कई उलमा अपनी अपनी तकरीरों वा नातों मनकबत के जरिए आला हजरत की शानो शख्सियत को बयां करेंगे। दरगाह आला हजरत स्तिथ नूरी मरकज में देश विदेश से आए जायरीन के लिए लंगर का इंतेजाम रहेगा वही बाकरगंज स्तिथ मदरसे में भी उर्स के दौरान लंगर का इंतेजाम रहेगा मेजबानी के लिए बरेली शरीफ के सभी लोग तैयारियां कर रहे हैं इस मौके पर नबीरा ए आला हजरत मुफ्ती इमरान रजा खान समनानी मियां, मो. हन्नान रजा खान हन्नानी मियां, बरेली हज सेवा समिति के पम्मी वारसी प्रिंसिपल मौलाना अजीजुर्रहमान रजवी, शान मोहम्मद, नूरूल हुदा, आरिफ रजा, समीउर रहमान, आदि लोग शामिल रहे